Sonu Kumar biography | सोनू कुमार बिहार ब्वॉय । सोनू कुमार बिहार में जन्मे एक बहुत ही गरीब परिवार का बच्चा है । जो अपने पढ़ाई के लिए बहुत ही चिंतित है । और आईएएस अफसर बनने के लिए बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं । सोनू कुमार का कहना है कि अगर सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को नहीं सुधरा गया तो एक भी बच्चा पढ़ लिख कर अफसर नही बन सकता है ।
बहुत ही कम उम्र का बच्चा जो महज 12 वर्ष का बच्चे ने पूरे सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है । इस छोटे से बच्चे ने आईएएस बनने का सपना लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दो बार मिल चुका है । और उनसे बोल भी चुका है कि ,”सर हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए “। Sonu Kumar biography
sonu viral boy hoby/ WIKI इनका परिवार दही बेचकर चलता है । जो स्कूल की फीस भरने तक सक्षम नहीं हैं ।
सोनू कुमार के माता पिता
सोनू कुमार एक बहुत ही गरीब परिवार से है । इनके घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से चल पाता है । मां एक हाउस वाइफ और पिता एक गरीब किसान हैं । जिन्हे शराब पीने की लत लग गई है । सोनू की फीस भरने में इनके पिता सक्षम नहीं हैं । इन्ही सब समस्याओं को लेकर सोनू कुमार ने अपने शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिल चुका है । मुखमंत्री ने आश्वासन भी दिया है । अपने अधिकारियों से सोनू के फीस और एडमिशन की व्यवस्था करने के लिए बोल भी दिए हैं । Sonu Kumar biography anayasha.com
सोनू कुमार की शिक्षा
सोनू कुमार एक बहुत ही होनहार छात्र हैं । ये नीमा कुल में एक प्राथमिक विद्यालय सरकारी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रहे हैं । सोनू का कहना है कि सरकारी स्कूल में पढ़कर कोई भी छात्र अच्छी सर्विस नहीं पा सकता है । ये सरकारी स्कूल के कक्षा 8 तक और प्राइवेट स्कूल के कक्षा पांच तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं । पढ़ें anayasha.com
Sonu Kumar biography | सोनू कुमार का जीवन परिचय
नालंदा बिहार के एक छोटे से गांव में पैदा हुए हैं । इनकी उम्र 12 वर्ष है । सोनू के बारे में कुछ जानकारियां निम्न लिखित हैं ।
नाम | सोनू कुमार |
निक नेम | सोनू |
जन्म स्थान | नालंदा बिहार |
उम्र | 12 वर्ष |
योग्यता | पंचावी क्लास |
सपना | आईएएस बनना चाहते हैं |
व्यवसाय | दही बेचना |
माता | हाउस वाइफ |
पिता | किसान |
धर्म | हिंदू |
अभी सोनू कुमार के बारे में जो भी जानकारी मिल पाई है वो मैने लिखा है जैसे जैसे कोई जानकारी मिलेगी इस पोस्ट में अपडेट करते रहेंगे । आप को यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं । Sonu Kumar biography
सोनू कुमार के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- सोनू कुमार एक बहुत ही निडर बालक है ।
- यह पांचवी कक्षा तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है ।
- दो बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मिल चुका है ।
- सरकारी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ अपने शिक्षक पर भी सवालिया निशान लगा दिया है ।
- ये एक शाकाहारी हैं ।
- इनके दो चाचा हैं जिनका नाम रंजीत कुमार और रनबीर कुमार हैं ।
सोनू कुमार ने बहुत लोगों का ऑफर ठुकराया
सोनू को बहुत से लोगों ने ऑफर दिया था लेकिन इस बच्चे ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था । एक बार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तुम आईएएस अधिकारी बन जाना तो मेरे अंडर में काम करना । इसपर सोनू का जवाब था कि मैं किसी के अंडर में काम नहीं करूंगा ।
इस छोटे से बच्चे के जवाब को सुनकर लोग बहुत हैरान हैं मीडिया वाले भी हैरान हो जाते हैं । एक बार किसी ने पूछा कि तुम क्या मुख्यमंत्री बनोगे तो उसने जबाब दिया की उसे मंत्री नहीं आईएएस बनकर देश की सेवा करनी है ।
सोनू की उम्र कितनी है ?
सोनू की उम्र सन 2022 तक 11 वर्ष की हो गई है ।
सोनू कुमार का गांव किस जिले में है ?
सोनू कुमार बिहार के जिला राजगीर नालंदा के रहने वाले हैं ।
सोनू कुमार के पिता का क्या नाम है ?
सोनू कुमार के पिता का नाम रणविजय है ।
और पढ़ें Ratan Tata Biography In Hindi Rashmika Mandanna | रश्मिका मंदाना Motivenews.net
2 thoughts on “Sonu Kumar biography | सोनू कुमार बिहार ब्वॉय का जीवन परिचय”