Janhavi Panwar | जान्हवी पंवार एक वंडरगर्ल

Janhavi Panwar | जान्हवी पंवार एक वंडरगर्ल । जान्हवी पंवार एक मशहूर गर्ल जो वंडर गर्ल के जानी जाती हैं । इनके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग इन्हे वंडर गर्ल के नाम से जानते है । कारण ये है की बहुत कम उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया है जो बहुत हाई व्यक्तित्व वाले व्यक्ति भी नहीं कर सकता है । 16 साल की उम्र मे ही इन्होने सत्यवती दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर चुकी हैं । 9 बिदेशी भाषाओं मे उन्ही के लहजे बात करने में महारत हासिल कर चुकी हैं । जान्हवी पंवार को महज 11 साल की उम्र मे ही इनकी प्रतिभा को देखते हुए “ इंडियाज़ वंडर गर्ल ” की उपाधि दी गयी थी ।

Janhavi Panwar

ये पढ़ने में इतना तेज थी , इसीलिए जान्हवी पंवार को एक साल मे दो दो क्लास पास पास करने की अनुमति दी गयी थी । महज 7 साल की की उम्र मे ही वे आठवीं कक्षा में पहुच गयी थी । जान्हवी को बहुत कम उम्र में ही नई भाषाओं को सीखने का शौक हो गया था ।

Janhavi Panwar ki biography | जान्हवी पंवार का जीवन परिचय

जान्हवी पंवार का जन्म 8 नवंबर 2003 को शहरमलपुर , समालखा ,पानीपत हरियाणा में हुआ था । इनके पिता का नाम बृजमोहन है जी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे । ये माध्यम वर्ग परिवार से बिलाँग करती है । प्रारम्भिक शिक्षा हरियाणा के स्कूल से की थी और ग्रेजुएशन सत्यवती दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था ।

जान्हवी पंवार के रोचक तथ्य

जान्हवी पंवार (Janhavi Panwar) एक अद्वितीय प्रतिभा की धनी हैं । इनके बारे में कुछ जानकारियाँ है जो निम्नलिखित है ।

  1. Janhavi Panwar की सबसे बड़ी बात यह है की 9 बिदेशी भाषाएँ फर्राटे से उन्ही की स्टाइल मे बोल सकती है ।
  2. जान्हवी के पिता ने बताया कि , “जब वो केवल 1 वर्ष कि थी तभी उनको एहसास हो गया था कि उनकी बेटी अपने उम्र के बच्चों से काफी अलग थी ।
  3. ये एक मोटीविशेनल स्पीकर भी हैं जो आईएएस को ट्रेनिंग भी देती हैं ।
  4. बहुत से बच्चों को इंग्लिश सीखने का क्लास भी लेती हैं ।
  5. Janhavi Panwar आईआईटी के छात्रों से लेकर कई बड़ी संस्थाओं में भी मोटिवेशनल स्पीच दे चुकी है । अपने आप को मोटिवेट करने के लिए बहुत से किताबों काअध्ययन कर चुकी हैं ।
  6. इनके पिता इनको इंग्लिश सीखने के लिए हर संडे को लाल किला ले जाया करते थे । और बाहर से आए फारेनर से बात करने के लिए कहते थे । ऐसा करने से जान्हवी को इंग्लिश सीखने में काफी मदद मिलती थी । यहाँ तक की उनकी बाडी लंगवेज़ को भी बड़े ध्यान से पढ़ती थीं और वैसे ही बोलने का प्रयास भी करती थीं । और इंग्लिश बोलने में सफल रहीं ।
  7. जान्हवी एक्सेंटस सीखने के बारे में कहती हैं कि शुरू में विडियो देखकर एक से दो घंटे तक बोलेने का प्रयास करती थी । दो चैनल बीबीसीऔर सीएनएन को एक साथ देखकर ब्रिटिश और अमेरिकन एक्सेण्ट से अच्छी तरह से परिचित हो पायी थी । इन दोनों चैनलों के समाचार देखने के बाद इसको बार बार दोहराती थी । कई बार पैरेंट के सामने तो कई बार सीसे के सामने एक्सेण्टस को दोहराती थी ।
  8. जान्हवी कहती हैं कि यह सब इतना आसान नहीं था , अँग्रेजी के कारण हमेशा अपने स्कूल के बच्चों के निशाने पर रहती थीं । जब भी कोई एक्सेन्ट इनकी जबान से स्कूल मे निकाल जाता था तब सभी बच्चे इनको चिढ़ाते थे ।
  9. जान्हवी बचपन से न्यूज़ और अखबारों में आती थी , इसपर भी लोग इन्हे चिढ़ाते थे कि ”तुम पढ़ाई मे अच्छी नहीं हो फिर भी टीवी पर आती हो ।”
  10. दो दो क्लास एक साथ करने के कारण इनके कोई दोस्त भी नहीं बन पाये हैं ।
  11. वंडर गर्ल का टैग न्यूज़ चैनलों ने लगा दिया है । इसके बाद सब लोग इसी नाम से बुलाने भी लगे । Janhavi Panwar
  12. Janhavi Panwar के पिता इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश कि शार्ट फिल्म और विडियो क्लिप डाऊनलोड करके जान्हवी को सुनाते थे । जिससे उनको सुनकर समझ सके ।

https://www.instagram.com/reel/CyvZraMvvq9/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

Janhavi Panwar | जान्हवी पंवार एक वंडरगर्ल के बारे मे जानकार कैसा लगा कृपया कमेन्ट करके बताएं । Ratan Tata Biography In Hindi कि और Baba Saheb Dr Bhim Rao Ambedkar कि भी बायोग्राफ़ि पढ़ सकते हैं । motivenews.net को भी पढ़ें ।

Leave a Comment