Janhavi Panwar | जान्हवी पंवार एक वंडरगर्ल । जान्हवी पंवार एक मशहूर गर्ल जो वंडर गर्ल के जानी जाती हैं । इनके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग इन्हे वंडर गर्ल के नाम से जानते है । कारण ये है की बहुत कम उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया है जो बहुत हाई व्यक्तित्व वाले व्यक्ति भी नहीं कर सकता है । 16 साल की उम्र मे ही इन्होने सत्यवती दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर चुकी हैं । 9 बिदेशी भाषाओं मे उन्ही के लहजे बात करने में महारत हासिल कर चुकी हैं । जान्हवी पंवार को महज 11 साल की उम्र मे ही इनकी प्रतिभा को देखते हुए “ इंडियाज़ वंडर गर्ल ” की उपाधि दी गयी थी ।
ये पढ़ने में इतना तेज थी , इसीलिए जान्हवी पंवार को एक साल मे दो दो क्लास पास पास करने की अनुमति दी गयी थी । महज 7 साल की की उम्र मे ही वे आठवीं कक्षा में पहुच गयी थी । जान्हवी को बहुत कम उम्र में ही नई भाषाओं को सीखने का शौक हो गया था ।
Janhavi Panwar ki biography | जान्हवी पंवार का जीवन परिचय
जान्हवी पंवार का जन्म 8 नवंबर 2003 को शहरमलपुर , समालखा ,पानीपत हरियाणा में हुआ था । इनके पिता का नाम बृजमोहन है जी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे । ये माध्यम वर्ग परिवार से बिलाँग करती है । प्रारम्भिक शिक्षा हरियाणा के स्कूल से की थी और ग्रेजुएशन सत्यवती दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था ।
जान्हवी पंवार के रोचक तथ्य
जान्हवी पंवार (Janhavi Panwar) एक अद्वितीय प्रतिभा की धनी हैं । इनके बारे में कुछ जानकारियाँ है जो निम्नलिखित है ।
- Janhavi Panwar की सबसे बड़ी बात यह है की 9 बिदेशी भाषाएँ फर्राटे से उन्ही की स्टाइल मे बोल सकती है ।
- जान्हवी के पिता ने बताया कि , “जब वो केवल 1 वर्ष कि थी तभी उनको एहसास हो गया था कि उनकी बेटी अपने उम्र के बच्चों से काफी अलग थी ।
- ये एक मोटीविशेनल स्पीकर भी हैं जो आईएएस को ट्रेनिंग भी देती हैं ।
- बहुत से बच्चों को इंग्लिश सीखने का क्लास भी लेती हैं ।
- Janhavi Panwar आईआईटी के छात्रों से लेकर कई बड़ी संस्थाओं में भी मोटिवेशनल स्पीच दे चुकी है । अपने आप को मोटिवेट करने के लिए बहुत से किताबों काअध्ययन कर चुकी हैं ।
- इनके पिता इनको इंग्लिश सीखने के लिए हर संडे को लाल किला ले जाया करते थे । और बाहर से आए फारेनर से बात करने के लिए कहते थे । ऐसा करने से जान्हवी को इंग्लिश सीखने में काफी मदद मिलती थी । यहाँ तक की उनकी बाडी लंगवेज़ को भी बड़े ध्यान से पढ़ती थीं और वैसे ही बोलने का प्रयास भी करती थीं । और इंग्लिश बोलने में सफल रहीं ।
- जान्हवी एक्सेंटस सीखने के बारे में कहती हैं कि शुरू में विडियो देखकर एक से दो घंटे तक बोलेने का प्रयास करती थी । दो चैनल बीबीसीऔर सीएनएन को एक साथ देखकर ब्रिटिश और अमेरिकन एक्सेण्ट से अच्छी तरह से परिचित हो पायी थी । इन दोनों चैनलों के समाचार देखने के बाद इसको बार बार दोहराती थी । कई बार पैरेंट के सामने तो कई बार सीसे के सामने एक्सेण्टस को दोहराती थी ।
- जान्हवी कहती हैं कि यह सब इतना आसान नहीं था , अँग्रेजी के कारण हमेशा अपने स्कूल के बच्चों के निशाने पर रहती थीं । जब भी कोई एक्सेन्ट इनकी जबान से स्कूल मे निकाल जाता था तब सभी बच्चे इनको चिढ़ाते थे ।
- जान्हवी बचपन से न्यूज़ और अखबारों में आती थी , इसपर भी लोग इन्हे चिढ़ाते थे कि ”तुम पढ़ाई मे अच्छी नहीं हो फिर भी टीवी पर आती हो ।”
- दो दो क्लास एक साथ करने के कारण इनके कोई दोस्त भी नहीं बन पाये हैं ।
- वंडर गर्ल का टैग न्यूज़ चैनलों ने लगा दिया है । इसके बाद सब लोग इसी नाम से बुलाने भी लगे । Janhavi Panwar
- Janhavi Panwar के पिता इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश कि शार्ट फिल्म और विडियो क्लिप डाऊनलोड करके जान्हवी को सुनाते थे । जिससे उनको सुनकर समझ सके ।
https://www.instagram.com/reel/CyvZraMvvq9/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==
Janhavi Panwar | जान्हवी पंवार एक वंडरगर्ल के बारे मे जानकार कैसा लगा कृपया कमेन्ट करके बताएं । Ratan Tata Biography In Hindi कि और Baba Saheb Dr Bhim Rao Ambedkar कि भी बायोग्राफ़ि पढ़ सकते हैं । motivenews.net को भी पढ़ें ।