Sonu Sood biography | सोनू सूद का जीवन परिचय

Sonu Sood biography | सोनू सूद का जीवन परिचय , . ये एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं । सोनू सूद एक ब्यावहार कुशल और लोकप्रिय अभिनेता हैं । ये समय समय पर लोगों की मदद भी करते रहते हैं । ये एक फिल्मी माडल और निर्माता के साथ साथ विज्ञापन मे भी कार्य करते हैं , जो बालीवुड , टालीवुड , कालीवुड और कन्नड जैसी फिल्मों में कम कर चुके हैं ।

Sonu Sood biography

Sonu Sood biography in hindi ( सोनू सूद का जीवन परिचय )

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को मोंगा , पंजाब में हुआ था । इनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद और माता का नाम सरोज सूद है । इनके पिता पेशे से एक एंटरप्रेन्योर तथा माता सरोज सूद एक टीचर थीं । इनके ब्यक्तिगत जानकार निम्न लिखित है ।

1नाम सोनू सूद
2पिता का नाम शक्ति सागर सूद
3माता का नाम सरोज सूद
4पत्नी का नाम सोनाली सूद
5बच्चे 2 बेटे
6जन्म स्थान मोंगा , पंजाब
7जन्मतिथि 30 जुलाई 1973
8Ist अवार्ड 2009 में बेस्ट पर्फार्मेंस निगेटिव रोल
9IInd अवार्ड2009 में नंदी अवार्ड
10IIrd अवार्ड 2012 में SIIMA अवार्ड
11पहली फिल्म 1999 में कालजघर
12लोकप्रिय किरदार छेदी सिंह
Sonu Sood biography

सोनू सूद का जीवन

एक दमदार विलेन की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद एक बहुत ही उदार और हीरो की छवि रखने वाले , एक मशहूर शख्सियत हैं । सोनू सूद बालीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में भी अपने अभिनय को लोहा मनवा चुके हैं । ये बहुत सी भाषाओं की फिल्मों में कम कर चुके हैं ,जैसे हिन्दी ,तमिल , तेलुगू , पंजाबी और कन्नड आदि । ये एक सफल अभिनेता के साथ साथ फिल्म निर्माता भी हैं । Sonu Sood biography

Sonu Sood biography

सोनू सूद ने कोरोना काल के समय में लाचार और दुखी लोगों का दिल खोलकर मदद किया था । जिसकी वजह से लोगों के दिलों में एक वास्तविक हीरो के रूप में अपनी जगह बना चुके हैं । Sonu Sood biography | सोनू सूद का जीवन परिचय ।

सोनू सूद की प्रमुख फिल्में

सोनू सूद ने बहुत सारी फिल्मे की हैं जिनमे से कुछ प्रमुख फिल्में निम्नलिखित हैं ।

S.N.फिल्म का नाम वर्ष
1कालजघर 1999
2नेंजिनीले1999
3हैंड्स अप 2000
4मजनू ल 2001
5.शहीद-ए-आजम 2002
6जिंदगी खूबसूरत है 2002
7राजा 2002
8अमैलू अब्बिलु2003
9कहाँ हो तुम 2003
10कोविलपट्टी वीरलक्ष्मी2003
11युवा 2004
12मिशन मुंबई 2004
13अथाडु 2005
14सुपर2005
15चन्द्रमुखी2005
16सिसकियाँ 2005
17आशिक बनाया आपने 2005
18डाइवोर्स 2005
19अशोक2006
20रॉकइन ‘ मीरा 2006
21जोधा अकबर 2008
22सिंह इस किंग 2008
23मिस्टर मेधावी 2008
24एक विवाह ऐसा भी 2008
25एक निरंजन 2009
26सिटी ऑफ लाइफ 2009
27बंगारु बाबू 2009
28ढूंढते रह जाओगे 2009
29अंजानेनेयुलु2009
30अरुंधति 2009
31दबंग 2010
32तिनमार 2011
33शक्ति 2011
34बुड्ढा होगा तेरा बाप 2011
35ओस्ते 2011
36दुकूडु 2011
37कांदिरीगा2011
38वीर विष्णुवर्धन2011
39मैक्सिमम2012
40जुलाई बिट्टू 2012
41ऊ कोदथारा ? उलिक्की पडथारा ?2012
42माधा गधा राजा 2013
43शूटआउट एट वडाला2013
44रमइया वस्ता वैया 2013
45कुछ दिन कुछ पल 2013
46ब्रह्मा 2013
47भाई 2013
48राणा2013
49सिंबा 2018
Sonu Sood biography Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी, Rashmika Mandanna Biography , motivenews.net

सोनू सूद के कुछ रोचक तथ्य

सोनू सूद के बारे में कुछ ऐसी जानकरियाँ हैं जो निम्नलिखित हैं । Sonu Sood biography ।

  1. सोनू सूद बहुत ही लंबे इंसान हैं । ये लंबाई में अमिताभ बच्चन से भी 1 इंच ज्यादा लंबे हैं । वैसे इनकी लंबाई 6 फुट 1 इंच है ।
  2. सोनू सूद की बड़ी बहन हैं , जिनका नाम मोनिका है जो एक वैज्ञानिक हैं ।
  3. सोनू का बचपन से ही अभिनेता बनने की इक्षा थी , हलाकी इनके परिवार मे किसी भी का ब्यक्ति फिल्मी दुनियाँ से ताल्लुक नहीं था ।
  4. सोनू सूद ने पहली बार जिस फिल्म में काम किया था उस फिल्म का नाम शहीद-ए-आजम था , जो काफी सफल फिल्म रही ।
  5. हिन्दी ,पंजाबी , कन्नड ,तेलुगु , और तमिल , पाँच अलग अलग भाषाओं में फिल्मों में काम कर चुके हैं ।
  6. ये अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं । हमेशा एक्सर्साइज़ करते रहते हैं ।
  7. जैकी चैन इनके पक्के दोस्त हैं । इनकी दोस्ती कुन जी फू योगा में शूटिंग के दौरान हुई थी ।
  8. इंहोने चीनी फिल्म जुआन जैन्ग में 2016 में चीनी डेब्यू किया था ।

Sonu Sood biography ,

सोनू सूद के कैरियर की शुरुआत

सोनू सूद बचपन से ही एक इंजीनियर बनाना चाहते थे । इसीलिए नागपुर के यशवंतराव चरण कालेज ऑफ इंजीनियरिंग नागपुर से इंजीनियरिंग भी किया था । लेकिन इसी दौरान सोनू को एक्टिंग और मॉडलिंग का जुनून सवार हो गया । और इसके लिए वे मुंबई आ गए । उनके पास बहुत कम पैसे थे जो कुछ ही दिनों मे खर्च हो गए । ये उस समय एक कमरे में 6 लोगों के साथ रह रहे थे , फिर भी पैसों की तंगी के कारण एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगे । Sonu Sood biography | सोनू सूद का जीवन परिचय

काम के साथ साथ एक्टिंग कंपटीशन में भाग लिया करते थे । इनकी मेहनत रंग लायी और सन 1999 में एक तमिल फिल्म कालजघर में काम करने का मौका मिला । इसके बाद से ही इनके फिल्मी सफर की शुरुआत हो गयी और छोटी मोटी फिल्मों मे काम करने के लिए चांस मिलता गया । एक फिल्म में इंहोने काम किया जो 2008 में जोधा अकबर नाम से थी , इस फिल्म के लिए इन्हे सर्व श्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामित किया गया था । Sonu Sood biography.

इसके बाद इंहोने एक से बढ़कर एक फिल्में किया युवा ,मिशन मुंबई ,आशिक बनाया आप ने , सिसकियाँ ,डाइवोर्स , सिंह इस किंग , एक विवाह ऐसा भी , दबंग , ढूंढते रह जाओगे , बुड्ढा होगा तेरा बाप , शूट आउट एट वाडला ,रमईया वस्तामैया ,सिंबा ,राणा जैसी बहुत से फिल्मे कर चुके हैं ।

Sonu Sood biography | सोनू सूद का जीवन परिचय , पढ़कर इनके बारे में जन ही चुके होंगे आशा है आप को पसंद आया होगा । Sonu Sood biography | सोनू सूद का जीवन परिचय । धन्यबाद .

प्रश्न . सोनू सूद का गाँव कौन सा है ?

उत्तर. सोनू सूद का गाँव मोंगा , पंजाब है ।

प्रश्न . सोनू सूद के पिता का क्या नाम है ?

उत्तर. सोनू सूद के पिता का नाम शक्ति सागर सूद और माता का नाम सरोज सूद है । इनके पिता पेशे से एक एंटरप्रेन्योर तथा माता सरोज सूद एक टीचर थीं ।

प्रश्न .सोनू सूद की पत्नी कौन हैं ?

उत्तर . सोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली सूद है । इनका विवाह 1996 में हुआ था ।

प्रश्न . सोनू सूद का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर. सोनुसूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को मोंगा , पंजाब में हुआ था।

2 thoughts on “Sonu Sood biography | सोनू सूद का जीवन परिचय”

  1. Pingback: Madhuri Pawar

Leave a Comment