Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी

Allu Arjun Biography height weight , अल्लू अर्जुन की जीवनी ,अल्लू अर्जुन एक तेलुगु भारतीय फिल्म अभिनेता हैं । ये बचपन से ही एक्टिंग करते आ रहे हैं । इन्होंने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में भी अभिनय कर चुके है । अपने पहली फिल्म गंगोत्री में एक हीरो की भूमिका में नजर आएं हैं । इसके बाद बहुत सारे फ़िल्मों में अभिनय किया है । अल्लू अर्जुन एक मशहूर भारतीय अभिनेता चिरंजीवी के भतीजे हैं ।

Allu Arjun biography
अल्लू अर्जुन

Allu Arjun biography in Hindi

अल्लू अर्जुन का पूरा ब्यौरा निम्न लिखित हैं :

1पूरा नामअल्लू अर्जुन
2घर का नामअल्लू , स्टाइलिस्ट स्टार , बन्नी
3पिता का नामअल्लू अरबिंद
4जन्म तिथि8 अप्रैल 1983
5जन्म स्थानचेन्नई तमिलनाडु भारत
6धर्महिन्दू
7जातियादव
8भाई का नामबड़ा भाई अल्लू बेंकटेश
9छोटा भाई अल्लू सिरीश
10पत्नी का नामस्नेहा रेड्डी 2012–अबतक
11बच्चे2
12माता का नामअल्लू निर्मला
13कार्यकाल2001 से वर्तमान
14पेशाफिल्म अभिनेता , गायक , डांसर
15राष्ट्रीयताभारतीय
16निवासहैदराबाद तेलंगाना भारत
17आंख का रंगभूरा
18बाल का रंगभूरा
19लंबाई5 फुट 9 इंच
20वजन70kg
21चेस्ट42 इंच
22कमर36 इंच
Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी
Allu Arjun biography

अल्लू अर्जुन का फिल्मी सफर

अल्लू अर्जुन बचपन में कुछ फिल्मों में काम किया फिर वयस्क होने के बाद इन्होंने पहली फिल्म गंगोत्री से शुरुआत किया है । इसके बाद इनकी दूसरी फिल्म 2004 में आर्य हिट हुई थी । इन्होंने एक के बाद कई हिट फिल्में किया है । इनकी चौथी फिल्म हैप्पी 2006 में रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट हुई । जो बहुत ज्यादा लाभ कमाने में कामयाब रही है ।

2007 में अल्लू अर्जुन की अपनी पांचवी फिल्म देसमुदुरु फिल्म रिलीज हुई जो और अधिक सफल फिल्म रही है । जो रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते में ही 19 करोड़ रुपए की कमाई किया । जो अबतक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही है ।

शंकरदादा जिंदाबाद में भी अतिथि भूमिका निभाई थी । इनकी सातवीं फिल्म परुगु 1 मई 2008 को रिलीज हुई , इसके निर्माता दिल राजू और निर्देशक भास्कर थे । यह फिल्म 100 दिनो तक सफलता पूर्वक थियेटरों में चली थी ।और काफी चर्चित फिल्म हुई थी । इसी फिल्म की वजह से एक सफल अभिनेता के रूप में चर्चित हुए ।

इनकी बहुत सारी फिल्मों को मलयालम डब किया गया जिनमें से कुछ फिल्मों का नाम भी बदल दिया गया । जिसकी वजह से ये केरल में बहुत लोकप्रिय हो गए । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी ।

अल्लू अर्जुन का पारिवारिक परिचय

अल्लू अर्जुन के परिवार में बहुत से लोग पहले से ही फिल्मों में काम कर रहे हैं । इनके पिता एक निर्माता हैं । तथा इनके चाचा भी चिरंजिवी भी एक मशहूर फिल्म अभिनेता हैं । और भी कई परिवार के लोग हैं जो फिल्मों में काम करते हैं । तेलुगु सिनेमा में इनका जन्म ही हुआ है । इन्ही सब वजहों से काफी सफल भी रहे हैं । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी ।

Allu Arjun ki NET Worth

अल्लू अर्जुन एक बहुत ही मशहूर हैं और एक्टिंग भी बहुत अच्छी करते हैं इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है । अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपए जो 47 मिलियन डॉलर के बराबर होता है । फिल्मों के अलावा इनकी कमाई का मुख्य स्रोत एडवरटाइजिंग भी है ।

अल्लू अर्जुन के कुछ रोचक तथ्य

  1. अल्लू अर्जुन एक बहुत अच्छे चारकोल आर्टिस्ट भी हैं ।
  2. इनको मैक्सिकन और थाई डिस बहुत पसंद है ।
  3. अल्लू अर्जुन एक बहुत अच्छे डांसर हैं ।
  4. इनको खाली समय में पुस्तके पढ़ना बहुत पसंद है ।
  5. इनको रानी मुखर्जी और चिरंजीवी फेवरिट फिल्मी कलाकार हैं ।
  6. इनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा तेलुगू फिल्म इन्द्र है ।
  7. अल्लू अर्जुन के दादा एक महान कमेडियन थे , जिनका नाम अल्लू राम लिंगैया है ।
  8. जिमनास्टिक और मार्शल आर्ट के लिए अपने स्कूल में प्रसिद्ध थे ।
  9. अल्लू अर्जुन एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके केरेल में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ।
  10. इनके तीन चाचा चिरंजीवी , पवन कल्याण और नगेन्द्र बाबू फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्य करते हैं ।
  11. फेस्बूक पगे पर इनके 1.5 करोड़ फलोवर हैं ।
  12. अल्लू अर्जुन विज्ञापन एवं माडलिंग में भी कार्य कर चुके हैं ।

Allu Arjun On Instagram

अल्लू अर्जुन को मिले अवार्ड एवं पुरस्कार

इनको निम्न लिखित अवार्ड एवं पुरस्कार मिल चुके हैं । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी

  1. सन 2004 में फिल्म आर्या के लिए नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड ।
  2. सन 2009 में फिल्म आर्या 2 के लिए भी नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड ।
  3. सन 2009 में फिल्म परुगु के लिए सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड ।
  4. सन 2010 में फिल्म वेदं के लिएसर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म अभिनेता का फिल्मफेयर
  5. सन 2014 में फिल्म रेसगरम के लिए सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म अभिनेता का फिल्मफेयर

इनकी बहुत सारी फिल्में सुपर डुपर रहीं हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन परफार्मेंस दीं हैं । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी ।

Rashmika Mandanna Biography को भी पढ़ सकते हैं । ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं को भी पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं । motivenews.net और biographyrp.com को पढ़ सकते हैं । https://motivenews.net/category/how-to-make-money/

Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी आप को बहुत पसंद आई होगी । कृपया कमेंट करके बताएं ।

प्रश्न .अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति कितनी है ?

उत्तर..अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपए है ।

अल्लू अर्जुन की पत्नी का क्या नाम है ?

अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है ।

प्रश्न . अल्लू अर्जुन के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर . अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं ।

8 thoughts on “Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी”

  1. Pingback: Madhuri Pawar

Leave a Comment