Mahima Chaudhary | महिमा चौधरी का जीवन परिचय

Mahima Chaudhary biography in hindi , महिमा चौधरी का जीवन परिचय , Mahima Chaudhary, महिमा चौधरी एक भारतीय एक्ट्रेस हैं । इन्होंने बहुत सारी हिंदी फिल्में किया है । बहुत सारी फिल्में हिट भी रहीं हैं ।

Mahima Chaudhary
Mahima Chaudhary

महिमा चौधरी का जीवन परिचय

13 सितम्बर 1973 को महिमा चौधरी का जन्म दार्जलिंग पश्चिमी बंगाल में हुआ था । इनका बचपन का नाम ऋतु चौधरी था । इनकी मां एक नेपाली थीं जबकि पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे ।

महिमा ने अपनी शादी 2006 में बॉबी मुखर्जी से की थी , लेकिन उनकी शादी के 10 साल बाद ही 2016 में यह रिश्ता टूट गया । इनसे एक बेटी पैदा हुई थी जिसका नाम आर्याना चौधरी है ।

Mahima Chaudhary के जीवन से जुड़ी कुछ खास जानकारी

वास्तविक नामऋतु चौधरी
जन्म तिथि13 सितम्बर 1973
ऊंचाई5 फुट 4 इंच
वजन65kg
आंख का रंगभूरा
बाल का रंगभूरा
जन्म स्थानदार्जिलिंग पश्चिमी बंगाल
प्राथमिक विद्यालयडाउ हिल इन कुरसिओंग
कॉलेजलोरेटो कॉलेज दार्जिलिंग
शैक्षिक योग्यताबैचलर डिग्री
हॉबीतैराकी , खाना बनाना , पढ़ना
पसंदीदा अभिनेत्रीजूही चावला
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा कलर काला
पसंदीदा भोजन मछली करी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पति का नामबॉबी मुखर्जी
बेटी का नामअरियाना चौधरी

महिमा चौधरी की शिक्षा

हाई स्कूल तक की पढ़ाई महिमा चौधरी ने डाउन हिल स्कूल से किया था । लोरेटो कॉलेज दार्जिलिंग से बाकी आगे की पढ़ाई पूरी की । इनका मन पढ़ाई में नहीं लगा इसलिए इन्होंने 1990 में पढाई छोड़कर मॉडलिंग में अपना कैरियर शुरू किया । साथ ही बहुत से विज्ञापनों में भी काम किया ।

Mahima Chaudhary ka Careers

महिमा ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत 1997 में परदेश से किया था । इसका श्रेय सुभाष घई को जाता है जिन्होंने महिमा चौधरी को हिंदी फिल्म के लिए ऑफर किया था । इस फिल्म के लिए इनको फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था ।

इसके बाद दाग दी फायर फिल्म में नजर आई । इस फिल्म में डबल रोल में एक्टिंग की थी । ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही । इसके लिए बहुत प्रशंसा हुई । इसके बाद लज्जा फिल्म में बहुत दमदार अभिनय किया । जो दहेज प्रथा के खिलाफ थी ।

महिमा चौधरी ने एक के बाद एक हिट फिल्में किया था । जो बहुत ही कामयाब रही हैं ।

महिमा चौधरी द्वारा की गई प्रमुख फिल्में

S N फिल्म का नामवर्ष
1परदेस1997
2धड़कन2000
3दिल है तुम्हारा2002
4ओम जय जगदीश हरे2002
5तेरे नाम2003
6बागबान2003
7एल ओ सी 2003
8साया2003
9दोबारा2004
10जमीर द फायर विदीन2005
11कुछ मीठा हो जाए2005
12सेहर2005
13फिल्म अभिनेता2005
14होम डिलीवरी2005
15सौतन दूसरी औरत2006
16सैंडविच2006
17कूडियो का है जमाना2006
18सरहद पार2006
19गुमनाम2008
20गैंगस्टर2015
21डार्क चॉकलेट2016
Mahima Chaudhary

पुरस्कार एवम अवार्ड

महिमा चौधरी ने कई पुरस्कार और अवार्ड जीते हैं जो निम्न लिखित हैं :

  1. Zee Cine awards for best Female debut – pardes 1998
  2. Zee Cine award Lux face of the year -pardes 1998
  3. Filmfare Lux new face award – Pardes
  4. Bollywood Movie Award for best supporting actress -Dhadakan -2001

महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर

महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर भी हो गया था जो बहुत दिनों तक छुपाए रखा । अनुपम खेर ने जब फोन किया तो वह अपने आप को रोक नहीं पाईं । बहुत ही भाउक हो गई और अपने आपको कैंसर होने की बात को साझा किया । इससे पहले इनके माता पिता को भी पता नहीं था । कीमो थिरेपी की वजह से इनके पूरे बाल झड़ चुके हैं ।

महिमा चौधरी अपना इलाज अमेरिका में करवाकर लौट चुकी हैं और अब पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुकी हैं ।

महिमा चौधरी एक बहुत ही बेहतरीन अदाकारा हैं । जिन्होंने बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं । और भी लोगों के जीवन के बारे जानकारी चाहिए तो पढें Rashmika Mandanna Biography , Neha kakkar biography | नेहा कक्कड़ की जीवनी and Motivenews.net

Leave a Comment