Sonu Kumar biography | सोनू कुमार बिहार ब्वॉय का जीवन परिचय

Sonu Kumar biography | सोनू कुमार बिहार ब्वॉय । सोनू कुमार बिहार में जन्मे एक बहुत ही गरीब परिवार का बच्चा है । जो अपने पढ़ाई के लिए बहुत ही चिंतित है । और आईएएस अफसर बनने के लिए बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं । सोनू कुमार का कहना है कि अगर सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को नहीं सुधरा गया तो एक भी बच्चा पढ़ लिख कर अफसर नही बन सकता है ।

Sonu Kumar biography
सोनू कुमार

बहुत ही कम उम्र का बच्चा जो महज 12 वर्ष का बच्चे ने पूरे सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है । इस छोटे से बच्चे ने आईएएस बनने का सपना लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दो बार मिल चुका है । और उनसे बोल भी चुका है कि ,”सर हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए “। Sonu Kumar biography

sonu viral boy hoby/ WIKI इनका परिवार दही बेचकर चलता है । जो स्कूल की फीस भरने तक सक्षम नहीं हैं ।

सोनू कुमार के माता पिता

सोनू कुमार एक बहुत ही गरीब परिवार से है । इनके घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से चल पाता है । मां एक हाउस वाइफ और पिता एक गरीब किसान हैं । जिन्हे शराब पीने की लत लग गई है । सोनू की फीस भरने में इनके पिता सक्षम नहीं हैं । इन्ही सब समस्याओं को लेकर सोनू कुमार ने अपने शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिल चुका है । मुखमंत्री ने आश्वासन भी दिया है । अपने अधिकारियों से सोनू के फीस और एडमिशन की व्यवस्था करने के लिए बोल भी दिए हैं । Sonu Kumar biography anayasha.com

सोनू कुमार की शिक्षा

सोनू कुमार एक बहुत ही होनहार छात्र हैं । ये नीमा कुल में एक प्राथमिक विद्यालय सरकारी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रहे हैं । सोनू का कहना है कि सरकारी स्कूल में पढ़कर कोई भी छात्र अच्छी सर्विस नहीं पा सकता है । ये सरकारी स्कूल के कक्षा 8 तक और प्राइवेट स्कूल के कक्षा पांच तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं । पढ़ें anayasha.com

Sonu Kumar

Sonu Kumar biography | सोनू कुमार का जीवन परिचय

नालंदा बिहार के एक छोटे से गांव में पैदा हुए हैं । इनकी उम्र 12 वर्ष है । सोनू के बारे में कुछ जानकारियां निम्न लिखित हैं ।

नामसोनू कुमार
निक नेमसोनू
जन्म स्थाननालंदा बिहार
उम्र 12 वर्ष
योग्यतापंचावी क्लास
सपनाआईएएस बनना चाहते हैं
व्यवसाय दही बेचना
माता हाउस वाइफ
पिताकिसान
धर्म हिंदू
सोनू कुमार

अभी सोनू कुमार के बारे में जो भी जानकारी मिल पाई है वो मैने लिखा है जैसे जैसे कोई जानकारी मिलेगी इस पोस्ट में अपडेट करते रहेंगे । आप को यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं । Sonu Kumar biography

सोनू कुमार के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • सोनू कुमार एक बहुत ही निडर बालक है ।
  • यह पांचवी कक्षा तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है ।
  • दो बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मिल चुका है ।
  • सरकारी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ अपने शिक्षक पर भी सवालिया निशान लगा दिया है ।
  • ये एक शाकाहारी हैं ।
  • इनके दो चाचा हैं जिनका नाम रंजीत कुमार और रनबीर कुमार हैं ।

सोनू कुमार ने बहुत लोगों का ऑफर ठुकराया

सोनू को बहुत से लोगों ने ऑफर दिया था लेकिन इस बच्चे ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था । एक बार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तुम आईएएस अधिकारी बन जाना तो मेरे अंडर में काम करना । इसपर सोनू का जवाब था कि मैं किसी के अंडर में काम नहीं करूंगा ।

इस छोटे से बच्चे के जवाब को सुनकर लोग बहुत हैरान हैं मीडिया वाले भी हैरान हो जाते हैं । एक बार किसी ने पूछा कि तुम क्या मुख्यमंत्री बनोगे तो उसने जबाब दिया की उसे मंत्री नहीं आईएएस बनकर देश की सेवा करनी है ।

सोनू की उम्र कितनी है ?

सोनू की उम्र सन 2022 तक 11 वर्ष की हो गई है ।

सोनू कुमार का गांव किस जिले में है ?

सोनू कुमार बिहार के जिला राजगीर नालंदा के रहने वाले हैं ।

सोनू कुमार के पिता का क्या नाम है ?

सोनू कुमार के पिता का नाम रणविजय है ।

और पढ़ें Ratan Tata Biography In Hindi Rashmika Mandanna | रश्मिका मंदाना Motivenews.net

2 thoughts on “Sonu Kumar biography | सोनू कुमार बिहार ब्वॉय का जीवन परिचय”

Leave a Comment