Allu Arjun Biography height weight , अल्लू अर्जुन की जीवनी ,अल्लू अर्जुन एक तेलुगु भारतीय फिल्म अभिनेता हैं । ये बचपन से ही एक्टिंग करते आ रहे हैं । इन्होंने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में भी अभिनय कर चुके है । अपने पहली फिल्म गंगोत्री में एक हीरो की भूमिका में नजर आएं हैं । इसके बाद बहुत सारे फ़िल्मों में अभिनय किया है । अल्लू अर्जुन एक मशहूर भारतीय अभिनेता चिरंजीवी के भतीजे हैं ।
Allu Arjun biography in Hindi
अल्लू अर्जुन का पूरा ब्यौरा निम्न लिखित हैं :
1 | पूरा नाम | अल्लू अर्जुन |
2 | घर का नाम | अल्लू , स्टाइलिस्ट स्टार , बन्नी |
3 | पिता का नाम | अल्लू अरबिंद |
4 | जन्म तिथि | 8 अप्रैल 1983 |
5 | जन्म स्थान | चेन्नई तमिलनाडु भारत |
6 | धर्म | हिन्दू |
7 | जाति | यादव |
8 | भाई का नाम | बड़ा भाई अल्लू बेंकटेश |
9 | “ | छोटा भाई अल्लू सिरीश |
10 | पत्नी का नाम | स्नेहा रेड्डी 2012–अबतक |
11 | बच्चे | 2 |
12 | माता का नाम | अल्लू निर्मला |
13 | कार्यकाल | 2001 से वर्तमान |
14 | पेशा | फिल्म अभिनेता , गायक , डांसर |
15 | राष्ट्रीयता | भारतीय |
16 | निवास | हैदराबाद तेलंगाना भारत |
17 | आंख का रंग | भूरा |
18 | बाल का रंग | भूरा |
19 | लंबाई | 5 फुट 9 इंच |
20 | वजन | 70kg |
21 | चेस्ट | 42 इंच |
22 | कमर | 36 इंच |
अल्लू अर्जुन का फिल्मी सफर
अल्लू अर्जुन बचपन में कुछ फिल्मों में काम किया फिर वयस्क होने के बाद इन्होंने पहली फिल्म गंगोत्री से शुरुआत किया है । इसके बाद इनकी दूसरी फिल्म 2004 में आर्य हिट हुई थी । इन्होंने एक के बाद कई हिट फिल्में किया है । इनकी चौथी फिल्म हैप्पी 2006 में रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट हुई । जो बहुत ज्यादा लाभ कमाने में कामयाब रही है ।
2007 में अल्लू अर्जुन की अपनी पांचवी फिल्म देसमुदुरु फिल्म रिलीज हुई जो और अधिक सफल फिल्म रही है । जो रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते में ही 19 करोड़ रुपए की कमाई किया । जो अबतक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही है ।
शंकरदादा जिंदाबाद में भी अतिथि भूमिका निभाई थी । इनकी सातवीं फिल्म परुगु 1 मई 2008 को रिलीज हुई , इसके निर्माता दिल राजू और निर्देशक भास्कर थे । यह फिल्म 100 दिनो तक सफलता पूर्वक थियेटरों में चली थी ।और काफी चर्चित फिल्म हुई थी । इसी फिल्म की वजह से एक सफल अभिनेता के रूप में चर्चित हुए ।
इनकी बहुत सारी फिल्मों को मलयालम डब किया गया जिनमें से कुछ फिल्मों का नाम भी बदल दिया गया । जिसकी वजह से ये केरल में बहुत लोकप्रिय हो गए । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी ।
अल्लू अर्जुन का पारिवारिक परिचय
अल्लू अर्जुन के परिवार में बहुत से लोग पहले से ही फिल्मों में काम कर रहे हैं । इनके पिता एक निर्माता हैं । तथा इनके चाचा भी चिरंजिवी भी एक मशहूर फिल्म अभिनेता हैं । और भी कई परिवार के लोग हैं जो फिल्मों में काम करते हैं । तेलुगु सिनेमा में इनका जन्म ही हुआ है । इन्ही सब वजहों से काफी सफल भी रहे हैं । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी ।
Allu Arjun ki NET Worth
अल्लू अर्जुन एक बहुत ही मशहूर हैं और एक्टिंग भी बहुत अच्छी करते हैं इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है । अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपए जो 47 मिलियन डॉलर के बराबर होता है । फिल्मों के अलावा इनकी कमाई का मुख्य स्रोत एडवरटाइजिंग भी है ।
अल्लू अर्जुन के कुछ रोचक तथ्य
- अल्लू अर्जुन एक बहुत अच्छे चारकोल आर्टिस्ट भी हैं ।
- इनको मैक्सिकन और थाई डिस बहुत पसंद है ।
- अल्लू अर्जुन एक बहुत अच्छे डांसर हैं ।
- इनको खाली समय में पुस्तके पढ़ना बहुत पसंद है ।
- इनको रानी मुखर्जी और चिरंजीवी फेवरिट फिल्मी कलाकार हैं ।
- इनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा तेलुगू फिल्म इन्द्र है ।
- अल्लू अर्जुन के दादा एक महान कमेडियन थे , जिनका नाम अल्लू राम लिंगैया है ।
- जिमनास्टिक और मार्शल आर्ट के लिए अपने स्कूल में प्रसिद्ध थे ।
- अल्लू अर्जुन एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके केरेल में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ।
- इनके तीन चाचा चिरंजीवी , पवन कल्याण और नगेन्द्र बाबू फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्य करते हैं ।
- फेस्बूक पगे पर इनके 1.5 करोड़ फलोवर हैं ।
- अल्लू अर्जुन विज्ञापन एवं माडलिंग में भी कार्य कर चुके हैं ।
Allu Arjun On Instagram
अल्लू अर्जुन को मिले अवार्ड एवं पुरस्कार
इनको निम्न लिखित अवार्ड एवं पुरस्कार मिल चुके हैं । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी
- सन 2004 में फिल्म आर्या के लिए नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड ।
- सन 2009 में फिल्म आर्या 2 के लिए भी नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड ।
- सन 2009 में फिल्म परुगु के लिए सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड ।
- सन 2010 में फिल्म वेदं के लिएसर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म अभिनेता का फिल्मफेयर
- सन 2014 में फिल्म रेसगरम के लिए सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म अभिनेता का फिल्मफेयर
इनकी बहुत सारी फिल्में सुपर डुपर रहीं हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन परफार्मेंस दीं हैं । Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी ।
Rashmika Mandanna Biography को भी पढ़ सकते हैं । ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं को भी पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं । motivenews.net और biographyrp.com को पढ़ सकते हैं । https://motivenews.net/category/how-to-make-money/
Allu Arjun biography | अल्लू अर्जुन की जीवनी आप को बहुत पसंद आई होगी । कृपया कमेंट करके बताएं ।
प्रश्न .अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति कितनी है ?
उत्तर..अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपए है ।
अल्लू अर्जुन की पत्नी का क्या नाम है ?
अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है ।
प्रश्न . अल्लू अर्जुन के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर . अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं ।
RP RANA
Ok
RP RANA
Ok
RP RANA dofollow